Prayagraj UPPSC Protest: यूपी में (UPPSC) ने दो शिफ्ट दो परीक्षा का फैसला वापस ले लिया है. प्रयागराज (Prayagraj) में आयोग के सामने 4 दिनों से डटे 20 हजार छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा है. इसी के मद्देनजर आयोग के (UPPSC Secretary) सचिव अशोक कुमार (Ashok Kumar) गुरुवार को दोपहर करीब 4 बजे कार्यालय से बाहर आए और छात्रों की मांगों पर हामी भर दी.
#Prayagrajstudentprotest #prayagrajprotestcalloff #PrayagrajUPPSCoffice #uppsc #DineshSharma #CMYodi
~PR.87~HT.336~GR.344~